

हीलिंगमेड एक ऐसा ब्लॉग है जिसमें हमारे आस पास पाए जाने वाले पेड़ पौधों के बारे में बताया जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि ये ब्लॉग किसी भी पेड़ पौधे, घास फूस या जड़ी बूटी को दवाई के रूप में न सुझाता है न इसकी सिफारिश करता है. इस ब्लॉग का मकसद ये बताना है कि पौधों की अहमियत क्या है जिससे पेड़ पौधों के लिए लोगों का रुझान बढे और उनकी आम जानकारी में बढ़ौतरी हो. पेड़ पौधों को लगाने और उनको न काटने का चलन बढे जिससे दुनिया में हरियाली बनी रहे।
इसलिए फिर ध्यान दिलाया जाता है के किसी भी पेड़ पौधे के किसी भी भाग को इस्तेमाल करने से पहले हकीम डाक्टर या वैद्य की सलाह लेना ज़रूरी है. किसी भी गलती के लिए इस्तेमाल करने वाला खुद ज़िम्मेदार होगा।
No comments:
Post a Comment